दिल्ली: वसंत कुंज में पार्क को बचाने की मुहिम, शॉपिंग मॉल बनाने का विरोध

Delhi: Campaign to save park in Vasant Kunj, protest against building of shopping mall

नई दिल्ली,14 जुलाई। दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में विवेकानंद पार्क को मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाये जाने का सोसायटी के लोग विरोध कर रहे हैं। पार्षद कुसुम खत्री के नेतृत्व में रविवार को स्थानीय लोगों ने पार्क में एकत्रित होकर डीडीए के इस कार्य का विरोध किया।

कुसुम खत्री ने कहा कि पार्क को बचाने के लिए मैं कुछ भी करूंगी। इसकी सुरक्षा के लिए मैं यहां के माली से लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक का दरवाजा खटखटाऊंगी। मैं यहां के लोगों को लेकर पीएम मोदी के पास जाऊंगी। मैं इस पार्क की शुद्ध हवा, ऑक्सीजन, पेड़-पौधे, झूले, यहां की वादियों को बरकरार रखूंगी।

वसंत कुंज इलाके में पहले से ही तीन से चार शॉपिंग मॉल मौजूद हैं, इसलिए यहां शॉपिंग मॉल बनाने की कोई जरूरत नहीं है। वसंत कुंज के पास में ही मसूदपुर है। वहां लगभग चार सौ दुकानें हैं, जहां पर हर सामान सस्ते दामों पर मिलता है। लोग वहां जाकर शॉपिंग करते हैं। यहां पर बहुत सारे शॉपिंग मॉल बंद पड़े हुए हैं, तो फिर एक और मॉल खोलने की क्या जरूरत है।

उन्होंने कहा कि मैं यहां पर मॉल बिल्कुल नहीं बनने दूंगी। इस पार्क में जरूरत है, बच्चों के खेलने की, शाम को बुजुर्गों को आकर बैठने की, हरे-भरे पेड़-पौधों की, बारिश में बच्चों को झूमने-नाचने की और होली-दिवाली का त्योहार साथ मनाने की।

आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एन एस मोर ने कहा कि इस पार्क को हमने अपने पैसों से सजाया है। यहां पर साफ-सफाई करवाई और पेड़-पौधे लगवाए। बच्चों के लिए झूले और बड़ों के लिए वॉकिंग ट्रैक भी बनवाए गए। अब पड़ोसी सोसायटी के कुछ लोग हाईकोर्ट जाकर कह रहे हैं कि इस जगह पर शॉपिंग मॉल बनाया जाए, जिसका हम विरोध कर रहे हैं।

हमें यहां पर कोई शॉपिंग मॉल नहीं चाहिए। जब हम इस लैंड पर पार्क बना रहे थे, तब किसी ने कुछ नहीं कहा, तो अब शॉपिंग मॉल की क्या जरूरत है ? इस पार्क को बचाने के लिए हम हाईकोर्ट में भी गुहार लगाएंगे।

Related Articles

Back to top button