आजमगढ़ जनपद में निकाय चुनाव में मेहनगर तहसील रही अव्वल
रिपोर्ट:आफताब आलम
आजमगढ़ जनपद में मेहनगर तहसील एक ऐसी तहसील रही जहां से निकाय चुनाव में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई और ना ही कहीं से कोई शिकायत आई। मेहनगर तहसील में उप जिलाधिकारी संत रंजन के नेतृत्व में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से निकाय चुनाव संपन्न कराया गया।शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में तहसील के कर्मचारियों ने अपनी पूरी उर्जा लगा दिया।वहीं शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से चुनाव कराने के लिए उन्होंने तहसील के 9 कर्मचारियों को निकाय चुनाव में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया।जिसमें उपजिलाधिकारी मेहनगर संत रंजन ने कल्पनाथ मौर्य, शैलेंद्र चंद्र सिंह, संतोष कुमार, मनीष सिंह, चंद्रशेखर, श्रीनिवास, विपिन पांडे, शिवकुमार, जयप्रकाश यादव को
प्रशस्ति पत्र व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।