पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न

Ghazipur: Ghazipur Jakhniyan, five days teacher training successfully completed

गाज़ीपुर। 23 सितम्बर को बीआरसी सभागार में बुनियादी भाषा एवं संख्या ज्ञान तथा एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकों पर आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण सकुशल सम्पन्न हुआ।

समापन सत्र में खंड शिक्षा अधिकारी जखनियां ने प्रशिक्षण के सभी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण से शिक्षकों को नई ऊर्जा मिलेगी, जिससे वे अपने विद्यालयों को निपुण विद्यालय बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने प्रशिक्षण के महत्व और इसके व्यावहारिक उपयोग पर गहराई से प्रकाश डाला।

इस प्रशिक्षण में बच्चों को खेल-खेल में गणित और भाषा की शिक्षा देने, पर्यावरण से सीखने और एनसीईआरटी पुस्तकों में हुए बदलावों की जानकारी पर विशेष बल दिया गया। मुख्य उद्देश्य बच्चों में हिंदी और गणितीय समझ का विकास करना और उनके आसपास की चीजों से समन्वय स्थापित कर शिक्षण को प्रभावी बनाना रहा।

समापन अवसर पर संदर्भदाता अवनीश कुमार यादव (ARP–गणित) ने शिक्षकों को प्रशिक्षण का महत्व बताते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही जखनियां शिक्षा क्षेत्र को निपुण भारत मिशन में अग्रणी बनाया जा सकता है।

इस अवसर पर ARP (सामाजिक विषय) प्रशांत सिंह, केआरपी परमानंद चौहान, शिवनाथ राम और शशि प्रसाद ने भी अपने विचार रखते हुए प्रशिक्षण के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button