Azamgarh :मुखबिर की सूचना पर चोरी की 02 मोटरसाइकिल, आभूषण, नकदी व अवैध असलहा के साथ एक गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर चोरी की 02 मोटरसाइकिल, आभूषण, नकदी व अवैध असलहा के साथ एक गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
आज कप्तानगंज थाने के उ0नि0 प्रिंस मिश्रा, का0 बृजेश गौड़, का0 अप्पू कुमार, और का0 अजय कुमार यादव के साथ कप्तानगंज कस्बे में मौजूद थे कि उन्हें एक मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल पर मोलनापुर बाजार में घूम रहा था और गहने बेचने की कोशिश कर रहा था। मुखबिर ने बताया कि वह व्यक्ति मोटरसाइकिल से छाता का पुरा की ओर आ रहा है और उसे जल्दी पकड़ा जा सकता है ।पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपनी निजी मोटरसाइकिलों पर मुखबिर के साथ छाता का पुरा की ओर चल दिए । जैसे ही वे छाता का पुरा ओवर ब्रिज के पास पहुंचे, उन्हें एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आता हुआ दिखाई दिया । मुखबिर ने उस व्यक्ति की पहचान की और वहां से चला गया । पुलिस ने उस व्यक्ति को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने भागने का प्रयास किया। जब उसकी मोटरसाइकिल बंद हो गई, तो पुलिस ने उसे घेरकर पकड़ लिया । पूछताछ करने पर, पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम विकास यादव पुत्र सुरेश यादव, निवासी ग्राम पिपरी, थाना कप्तानगंज, जनपद आजमगढ़, उम्र करीब 22 वर्ष बताया । उसने यह भी बताया कि वह पकड़े जाने के डर से भाग रहा था क्योंकि उसके पास एक अवैध कट्टा, कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल और एक पायल थी ।अभियुक्त को अपराध का बोध कराकर नियमानुसार दिनांक 23.09.2025 समय 04.00 बजे छाता का पुरा ओवर ब्रिज के पास से हिरासत पुलिस मे लिया गया।गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि पायल और पैसा: उसने जनवरी 2025 में ग्राम बांसी जप्ती माफी में एक बंद घर से एक सोने का झुमका, एक सोने की चेन, एक जोड़ी पायल और ₹50,000 नकद चुराए थे । उसने बताया कि उसने नकद पैसे और गहने बेच दिए थे, केवल यह पायल बची थी जिसे वह बेचने निकला था । चोरी के संबंध में थाना कप्तानगंज पर मु0अ0सं0- 09/2025 धारा 305(a)/331(4)/317(2) BNS थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ पंजीकृत है।
•₹2,500 नकद: उसने यह पैसा अगस्त 2025 में सेहदा से चुराए गए एक ई-रिक्शा की बैटरी को ₹3,000 में बेचकर प्राप्त किया था । उसने ई-रिक्शा को निजामाबाद क्षेत्र में छोड़ दिया था, और इस चोरी के संबंध में थाना कंधरापुर में मु0अ0सं0- 251/25, धारा- 303(2) बीएनएस के तहत एक मुकदमा दर्ज है ।
•मोटरसाइकिल: उसने बताया कि उसने यह मोटरसाइकिल मार्च 2025 में आजमगढ़ कचहरी गेट के पास से चुराई थी । पुलिस ने चेसिस नंबर MBLHAW12XMHA20611 के माध्यम से जांच की और पाया कि यह मोटरसाइकिल सुलेमान खान पुत्र इस्तेयाक खान के नाम पर पंजीकृत है, और इसकी चोरी के संबंध में थाना कोतवाली में मु0अ0सं0- 131/25, धारा- 303(2) बीएनएस के तहत एक मुकदमा दर्ज है ।
•दूसरी मोटरसाइकिल: कड़ाई से पूछताछ करने पर, उसने स्वीकार किया कि उसने एक और मोटरसाइकिल भवरनाथ मंदिर के पास से चुराई थी । उसने पुलिस को जफरामऊ गांव के जंगल में छिपाकर रखी हुई बिना नंबर प्लेट की एक और चोरी की मोटरसाइकिल चेसिस नंबर की जांच करने पर पता चला कि यह मोटरसाइकिल दशरथ पुत्र सूबेदार के नाम पर पंजीकृत है इसका मुकदमा कंधरापुर थाने में 293/ 25 धारा 303(2) बी एन एस के तहत दर्ज है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button