Deoria news, रक्तदान के लिए देवरिया के युवाओं को हरियाणा में मिला सम्मान

Youth of Deoria honored in Haryana for donating blood, Honored in Silver Jubilee of NIFA

देवरिया । हरियाणा राज्य के सभागार में चल रहे तीन दिवसीय निफा रजत जयंती स्थापना समारोह में एक दिवसीय दिल्ली के भारत मंडपम तथा दो दिवसीय करनाल जिला में गोल्डन मोमेंट आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि हरविंदर कल्याण अध्यक्ष विधानसभा हरियाणा प्रदेश, अंतर्राष्ट्रीय मोटीवेशनल स्पीकर शिव खेड़ा, राष्ट्रीय चेयरमैन प्रीतपाल सिंह पन्नू एवं जापान, रसिया तथा मॉरिशस और इंग्लैंड से आए हुए अतिथियों द्वारा पूरे देश के समाजसेवियों को सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम के दौरान करनाल में राष्ट्रीय एकता रैली निकाली गई ।
मुख्य अतिथि ने भारत मंडपम दिल्ली एवं हरियाणा के करनाल में निफा जिलाध्यक्ष एवं स्वच्छ भलुअनी स्वस्थ भलुअनी (यूथ ब्रिगेड) के संस्थापक सन्तोष मद्धेशिया वैश्य एवं उनकी पत्नी इसरावती को रक्तदान मुहिम में उत्कृष्ट योगदान हेतु वर्ल्ड रिकार्ड ऑफ एक्सीलेंस इंग्लैंड प्रदान कर सम्मानित किया । स्टेट स्पांसर रामप्रवेश मद्धेशिया को भी मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
साथ में जनपद के जिला अवार्डी साहू विशाल गुप्ता एवं सुंदरी धनगर को समाज सेवा तथा रक्तदान सेवा के लिए यंग कम्युनिटी चैंपियन अवार्ड स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम निफा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार दुबे रेणुकूट, सचिव राजीव गोयल तथा कॉर्डिनेटर आलोक अग्रवाल बलरामपुर की देखरेख मे संपन्न हुआ। सन्तोष मद्धेशिया ने कहा कि इस सम्मान का श्रेय पूरी टीम को जाता है जो सामाजिक कार्य करने के लिए प्रेरणा देती है। ज्ञातव्य हो कि सन्तोष मद्धेशिया अब तक 23 बार एवं उनकी पत्नी इसरावती 10 बार रक्तदान कर चुकी हैं । उक्त कार्यक्रम में जनपद के अवधेश गुप्ता, रजनीश पटेल, शुभम मद्धेशिया, विकास मद्धेशिया, दीपक खरवार, शिवांबुज पटेल, अभिमन्यु तिवारी सहित देश एवं विदेशों से करीब तीन हजार समाजसेवी सम्मिलित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button