Deoria news:13 वर्षी युवक तालाब में डूबा गोताखोरों की टीम ढूंढने में लगी
Deoria. The news of the drowning of Dharmendra Chaurasia, a 13-year-old son of Aditya Chaurasia, a native of village Basarat in Bhatni police station area of Deoria district, has spread throughout the area. According to the information received, Aditya was taking a bath near the Jalpa temple. Ro-ro has become a bad situation
देवरिया।देवरिया जनपद के भटनी थाना क्षेत्र के ग्राम बसारत मूल निवासी आदित्य चौरसिया उम्र 13 वर्ष पुत्र धर्मेंद्र चौरसिया के डूबने की खबर से पूरे क्षेत्र में संश्नीय फैल गई है मिली जानकारी के अनुसार आदित्य जालपा मंदिर के पास स्नान कर रहा था अचानक गहरे पानी में चला गया है डूब गया है स्थानी लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस पहुंची और गोताखोरों की मदद से तलाश मैं जुट गई काफी देर तक किशोर का कोई सुराग नहीं मिल सका आदित्य के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है और गांव के लोग भी बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए हैं स्थानीय प्रशासन खोजबीन के कार्य में लगा हुआ है पुलिस ने कहा कि पानी में गोताखोरों टीम की ओर से लगातार प्रयास जारी है इस घटना को लेकर पूरे गांव का माहौल गमगीन बना है।