Deoria news:बाइक चलाते हुए दो हुए गिरफ्तार

Deoria: Two youths were caught by the bike owner along with his companions while trying to steal a bike at Kaparwar intersection of police station area. He was beaten and handed over to the police. The police have registered a case of theft against both of them.

बाइक चुराते हुए दो हुए गिरफ्तार।

देवरिया:थाना क्षेत्र के कपरवार चौराहा पर सोमवार की देर रात बाइक चुराने को कोशिश में दो युवकों को बाइक स्वामी ने साथियों के साथ दबोच लिया। उनकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।
कपरवार निवासी मोहित सिंह सोमवार की रात करीब साढ़े नौ बजे किसी काम से चौराहा पर आए थे। एक दुकान के सामने बाइक खड़ी कर दुकान पर चले गए। मौका ताड़ परसिया देवार निवासी वीरेंद्र यादव और मठिया टोला निवासी राहुल यादव अंधेरे का लाभ उठाते हुए चुराने की नीयत से गाड़ी को इधर-उधर चलाने लगे। इसी बीच मोहित सिंह की नजर उन पर पड़ी। उंन्होने शोर मचाया तो कुछ और लोगों की नजर उधर गई। मोहित के साथ अन्य लोगों ने चोरी का प्रयास कर रहे आरोपियों को दौड़ाकर पकड़ लिया।
प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि वीरेंद्र यादव व राहुल यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूछताछ जी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button