Azamgarh news:”कंपोजिट स्कूल बढ़या, अतरौलिया में मीना मंच के अंतर्गत बाल मेला का भव्य आयोजन”

"Composite School expanded, Children's Mela organized grandly under Meena Manch at Atraulia"

रिपोर्ट:चन्द्रेश यादव

अतरौलिया (आजमगढ़)उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं की शिक्षा एवम् सशक्तिकरण लिए विभिन्न योजनाओं को संचालित किया जा रहा है।उसी क्रम में आज दिनांक 24/9/2025 को कंपोजिट स्कूल बढ़या,शिक्षा क्षेत्र अतरौलिया,आजमगढ़ में मीना मंच के अंतर्गत बाल मेला का भव्य आयोजन किया गया।जिसमें छात्रों, अभिभावकों एवम् शिक्षकों ने पूरे उत्साह के साथ काफी संख्या में प्रतिभाग किया। बच्चों ने नुक्कड़ नाटक,पोस्टर प्रदर्शन,जागरूकता स्लोगन एवम् अभियान गीतों के माध्यम से बालिकाओं एवम् महिलाओं की शिक्षा एवम् सुरक्षा तथा समान भागीदारिता के संदेश को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास किया।इस आयोजन में काफी संख्या में लोग शामिल हुए।इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता जान्हवी दत्त के द्वारा जेंडर स्टीरियोटाइप, आदर्श रूप, शरीर की तुलना, जनसंचार का प्रभाव, शरीर के बारे में बातचीत ,चैंपियन बनना, सोशल मीडिया का प्रभाव, शरीर और शरीर के कार्य क्षमता, शारीरिक बनावट एवं यौनवस्तु कारण माहवारी जैसे सेशन लिए गए, जान्हवी दत्त द्वारा जन जागरूकता के साथ साथ उपस्थित छात्रों एवम् गणमान्य अभिभावकों को उपहार उपलब्ध कराया गया। अंत में प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह के द्वारा उपस्थित सभी गणमान्य लोगों का एवं आज के कार्यक्रम में जुड़ी हुई छात्र-छात्राओं का धन्यवाद दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button