Deoria news, छात्र-छात्राओं में मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर कॉलेज के मुख्य गेट पर जड़ा ताला
Students locked the main gate of the college demanding basic facilities
देवरिया, स्थानीय बाबा राघव दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवरिया में छात्र-छात्राओं ने मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर महाविद्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही सदर कोतवाल विनोद कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और छात्रों और प्रशासन के बीच बातचीत की कोतवाल ने छात्रों से कहा कि यदि महाविद्यालय प्रशासन जल्द ही साफ सफाई की व्यवस्था नहीं करता है तो खुद अपने खर्चे से साफ सफाई कर देंगे उनकी यह बात सुनकर छात्र-छात्राएं उत्साहित हो उठे और विनोद कुमार सिंह की प्रशंसा करने लगे स्पीच प्राचार्य ने कहा कि छात्रों का आंदोलन वास्तविक समस्याओं के बजाय किसी अन्य मकसद से प्रेरित है उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं के विदाई समारोह कॉलेज परिसर में करना चाहते थे जिसकी अनुमति नहीं दी गई इसके बाद छात्रों ने एक निजी मैरिज हाल में विदाई समारोह आयोजित किया तभी से छात्र-छात्राएं नाराज चल रहे प्रदर्शन को देखते हुए कॉलेज की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है।