Azamgarh news:राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रियंका मौर्या की उपस्थिति में रानी की सराय में पोषण पंचायत कार्यक्रम सम्पन्न
In the presence of Priyanka Maurya, member of the State Women's Commission, the Poshan Panchayat program was held at Rani Ki Sarai

आजमगढ़ 24 सितम्बर: सदस्य, राज्य महिला आयोग, उ०प्र० लखनऊ, श्रीमती प्रियंका मौर्या की गरिमामयी उपस्थिति में विकासखण्ड रानी की सराय सभागार-आजमगढ़ में मिशन शक्ति के अन्तर्गत राष्ट्रीय पोषण माह के परिप्रेक्ष्य में पोषण पंचायत कार्यक्रम का आयोजन हुआ।सदस्य द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करते हुए बाल विकास विभाग द्वारा लगायी गयी विभागीय स्टॉल का अवलोकन किया गया। तत्पश्चात 05 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व 05 बच्चों का अन्नप्राशन कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र के लाभार्थियों (3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चों, उनके उपस्थित अभिभावकों, गर्भवती महिलाओं) के साथ संवाद किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना के लाभार्थियों से भी वार्ता की गयी। मा० सदस्या द्वारा मुख्य रूप से पोषण पंचायत के अन्तर्गत मिलेट्स एवं स्थानीय पोषणयुक्त शाक-सब्जियों का अधिकाधिक प्रयोग किये जाने पर बल दिया गया। उपस्थित जन समुदाय से भी चर्चा करते हुए प्राप्त फीडबैक के आधार पर राष्ट्रीय पोषण माह में आयोजित की जा रही गतिविधियों को सराहा गया। विभागीय अधिकारियों से अपेक्षा की गयी कि इस जन-आन्दोलन कार्यक्रम में अधिकाधिक सहभागिता बढ़ाये जाने हेतु कार्य करें। कार्यक्रम के दौरान विपिन सिंह, प्रमुख, विकासखण्ड रानी की सराय, हेमन्त सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सुबोध कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी रानी की सराय, शहर व अजमतगढ़, क्षेत्राधिकारी सदर व अतिरिक्त मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे। अन्त में सदस्य द्वारा पोषण रैली को हरी झण्डी देकर रवाना किया गया।
 
 
 
 


