30 हजार की घूस लेते पकड़ा गया जूनियर इंजीनियर,वाराणसी में हड़कंप
वाराणसी: 30 हजार की रिश्वत लेते जेई रंगे हाथ गिरफ्तार
वाराणसी। बिजली विभाग में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। एंटी करप्शन टीम ने वाराणसी के बड़ागांव क्षेत्र स्थित अनेई उपकेंद्र के जूनियर इंजीनियर (जेई) को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया,जानकारी के अनुसार, जेई सतेन्द्र कुमार ने अपने क्षेत्र के मेगा बिजली कैंप को छोड़कर काजीसराय में शिकायतकर्ता से रिश्वत लेने का प्रयास किया। इस दौरान एंटी करप्शन टीम ने उन्हें घेरकर गिरफ्तार कर लिया।शिकायतकर्ता चन्द्र भान सिंह ने आरोप लगाया था कि अनेई लच्छीरामपुर निवासी के बिजली कनेक्शन के लिए रिपोर्ट लगाने के नाम पर जेई ने रिश्वत की मांग की थी। शिकायत की पुष्टि के बाद एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाकर कार्रवाई की।जैसे ही जेई ने रिश्वत की रकम ली, टीम ने उसे पकड़ लिया और औपचारिकता के तहत हाथ धुलवाने के बाद गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी।यह कार्रवाई बिजली विभाग में फैले भ्रष्टाचार की गंभीरता को उजागर करती है। एंटी करप्शन टीम का यह कदम न केवल आरोपित के लिए चेतावनी है, बल्कि अन्य अधिकारियों के लिए भी एक स्पष्ट संदेश है कि भ्रष्टाचार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।