अब आजमगढ़ मे फायर क्लीनिक का होगा आयोजन, थाना दिवस की तर्ज पर जन समस्याओं का होगा निस्तारण
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:मुख्य अग्नि शमन अधिकारी विवेक शर्मा ने गुरुवार को जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया कि फायर सर्विस आग जनी की घटना को लेकर संवेदनशील है(“The fire service is sensitive to the incident,” Chief Fire Officer Vivek Sharma told reporters here on Thursday)जन हित को ध्यान में रखकर हर शनिवार को जिलास्तर पर ब्रह्मस्थान मुख्यालय पर समाधान दिवस की तर्ज पर फायर क्लीनिक का आयोजन कर जनता को जागरूक कर उनकी समस्याओं का समाधान भी किया जायेगा।जनपद में आगजनी की घटना का सामना करना कठिन है। परन्तु सुरक्षा की दृष्टिकोण से विभाग ने फायर क्लीनिक का आयोजन का निर्णय लिया है। आम जनमानस की समस्याओं की सुनवाई होगी। इसके अलावा जनपद के विभिन्न अस्पताल पर माक ड्रिल के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया जा रहा है कि आग लगने पर जनता को कौन सा कदम उठाना चाहिए,फायर क्लीनिक में स्कूल, अस्पताल, मेडिकल हाल, पैथालांजी सेन्टर आदि खोलने वालों को एनओसी देने के अलावा अग्नि की सूचना, सूचना के बाद देर से फायर ब्रिगेड पहुंचने पर तात्कालिक बचाव के उपाय बताए जायेंगे। अग्नि शमन यन्त्र की ट्रेनिंग दी जायेगी। जनता को जागरूक किया जायेगा कि आग लगी की घटना में जो क्षति हो रही है उससे आम जनमानस को बचाया जा सके।