Deoria news, पुरानी रंजीत को लेकर हुई मारपीट तीन घायल
A fight over old Ranjit Three wounded
देवरिया।
पुरानी रंजिश में मारपीट तीन घायल
पुरानी बात को लेकर दो पक्षों में कहा सुनी हुई उसके के बाद जम के चले औलाठी डंडे जिसमें एक पक्ष से युवती सहित दो घायल हो गए और दुसरे पक्ष से एक व्यक्ति घायल हो गया सभी का इलाज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ।
थाना क्षेत्र के पुराना बरहज निवासी सुनैना 19 वर्ष और उसका भाई अच्छेलाल अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे तभी दूसरे पक्ष के कुछ लोग दरवाजे पर पहुंच गए और दोनों के बीच मारपीट होने लगी जिसमें सुनैना के सर में गंभीर चोट आया सभी का हुआ
प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया दोनों के तरफ से तहरीर मिली है दोनों तरफ से अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।