Deoria news, जीएसटी से बड़ी भाजपा नेताओं ने रैली निकालकर पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

देवरिया।सलेमपुर। गुरुवार को राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने नए जीएसटी स्लैब को लेकर रैली निकाली। रैली पार्टी कार्यालय से शुरू होकर उपनगर की दुकानों से होते हुए गुजरी। इस दौरान दुकानदारों और ग्राहकों को नए जीएसटी स्लैब की जानकारी दी गई।
राज्यमंत्री ने बताया कि नई जीएसटी व्यवस्था से लगभग दो लाख करोड़ रुपये की बचत होगी। इससे देश की जीडीपी में वृद्धि होगी और विकास की गति तेज होगी। नई व्यवस्था में कई मूलभूत जरूरत के सामान सस्ते होंगे। कॉपी, किताब और स्टेशनरी पर जीएसटी अब शून्य कर दिया गया है। किसानों से जुड़े सामान भी सस्ते होंगे।मंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वे देश और आमजन के हितों के बारे में हमेशा नकारात्मक सोच रखते हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष देश के विकास की बजाय केवल सत्ता की राजनीति करता है।कार्यक्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस मौके पर एसएसटी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुखराम, पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक पांडेय, जिला मंत्री अभिषेक जायसवाल, जटा शंकर दुबे, शिवाकांत तिवारी समेत कई नेता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button