Deoria news, दुर्गा प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा एवं यज्ञ सिंहपुर में प्रारंभ
Deoria. Bhaluani area, Sinhapur, on the occasion of Sharadiya Navratri, Maa Durga's life and Yagya are being organized under the supervision of Saint Shatrughan Das Ji Maharaj. The host is Rampreet Yadav and Mrs. Antarvasi Devi. Along with the Yagya, the program of narrative discourse is going on. Virendra Tiwari is giving a sermon to the devotees. Circling the yajna site, the yajna site is resounding with the cheers of the devotees. With the slogans of Har Mahadev Jai Shri Ram etc.
देवरिया।भलुअनी क्षेत्र , सिंहपुर, शारदीय नवरात्र के पर्व पर मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा एवं यज्ञ का आयोजन संत शत्रुघ्न दास जी महाराज के देख रेख में चल रहा है यज्ञ के आचार्य अमरीश पांडे वैदिक ने बताया कि प्रतिदिन सुबह और शाम अपने सहयोगियों लालबाबू त्रिपाठी राजेश त्रिपाठी विजय शंकर मिश्रा विकास दुबे मंटू पांडे मनिंदर पांडे के साथ यज्ञ संपन्न करने का कार्य चल रहा है यज्ञ के मुख्य यजमान रामप्रीत यादव एवं श्रीमती अंतर्वासी देवी है यज्ञ के साथ-साथ कथा प्रवचन का का कार्यक्रम चल रहा है प्रवचन करता वीरेंद्र तिवारी श्रद्धालुओं को भगवान प्रभु श्री राम की रसमई कथा का रसपान कर रहे हैं यज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है, श्रद्धालु भक्त जन सैकड़ो की संख्या में सुबह-शाम
यज्ञस्थल की परिक्रमा कर रहे हैं, भक्तों के जयकारों से यज्ञ स्थल गूंज रहा है यज्ञ स्थल की परिक्रमा करने वाले भक्त जय माता दी सनातन धर्म की जय हो हर हर महादेव जय श्री राम आदि के नारों से, और भब्य बना रहे हैं।