मिशन शक्ति अभियान(फेज-5.0) के अंतर्गत एन्टी रोमियो टीम द्वारा महिला सुरक्षा, सशक्तिकरण एवं जनजागरूकता संबंधी कार्यक्रम संचालित किया गया

Under Mission Shakti Abhiyan (Phase-5.0) anti-Romeo team conducted program related to women safety, empowerment and public awareness.

प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट

निजामाबाद आजमगढ़।पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के कुशल निर्देशन में “मिशन शक्ति” अभियान के अंतर्गत निजामाबाद के कंपोजिट विद्यालय नदौली पर निजामाबाद के उपनिरीक्षक कमला पटेल और म0 उप0 सानिया गुप्ता महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण हेतु विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रम संचालित किए गए।

➡️महिलाओं एवं बालिकाओं को सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई, साथ ही उन्हें महिला सशक्तिकरण से संबंधित अधिकारों एवं सहायता उपलब्ध कराने वाले टोल-फ्री हेल्पलाइन नम्बरों जैसे:-
🔸महिला हेल्पलाइन नं० के 1090
🔸मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076
🔸आपातकालीन सेवा डायल-112
🔸बाल सहायता सेवा 1098
🔸 साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930
🔸 स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन नंबर 102
🔸एंबुलेंस सेवा 108 🔸जनसुनवाई पोर्टल
🔸स्थानीय थाने के हेल्पडेस्क
🔸राष्ट्रीय/राज्य महिला आयोग आदि की विस्तृत जानकारी दी गई, जिससे वे आवश्यकता पड़ने पर त्वरित सहायता प्राप्त कर सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button