Azamgarh news:सुरक्षा बीमा योजना बनी सहारा, ब्लॉक प्रमुख सोनू सिंह ने लाभार्थी परिवार को दिया सहयोग

सरकारी योजनाओं से आमजन को जोड़ना ही मेरा उद्देश्य: ब्लॉक प्रमुख अनुराग सिंह सोनू

मेहनगर/आजमगढ़:पल्हना ब्लॉक के ऊर्जावान व जनहितैषी ब्लॉक प्रमुख अनुराग सिंह सोनू ने आज अपनी संवेदनशीलता और जनकल्याणकारी सोच का परिचय देते हुए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लाभार्थी को ₹2,00,000 (दो लाख रुपये) की धनराशि का चेक अपने करकमलों से प्रदान किया।यह अवसर आज दिनांक 25 सितंबर 2025 को डुभाव स्थित ग्रामीण बैंक में आयोजित एक सादे किन्तु भावनात्मक कार्यक्रम के दौरान आया। इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2024 में खाता धारक श्रीमती शीला विश्वकर्मा ने मात्र ₹436 वार्षिक प्रीमियम पर बीमा कराया था। दुर्भाग्यवश उनके आकस्मिक निधन के बाद उनके पति, जो खाते व बीमा के उत्तराधिकारी हैं, को यह राशि प्रदान की गई। यह सहयोग उनके बच्चों और पूरे परिवार के भरण-पोषण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख सोनू सिंह के साथ पल्हना मंडल अध्यक्ष विक्रांत सिंह, तरवां के पूर्व मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, पकड़ी कला के पूर्व प्रधान पिंटू सिंह सहित बड़ी संख्या में खाता धारक व बैंक कर्मी उपस्थित रहे।इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख सोनू सिंह ने कहा कि “भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न बीमा योजनाएँ आमजन के जीवन में सुरक्षा कवच का कार्य कर रही हैं। जरूरत है कि लोग जागरूक होकर इन योजनाओं का लाभ लें और अपने परिवार को सुरक्षित भविष्य दें।” ब्लॉक प्रमुख अनुराग सिंह सोनू की यह पहल उनके समाजसेवी दृष्टिकोण और आम जनता के प्रति गहरी संवेदनशीलता को दर्शाती है। उनकी जनहितैषी कार्यशैली के चलते क्षेत्र के लोग उन्हें न केवल एक लोकप्रिय जनप्रतिनिधि मानते हैं, बल्कि एक सच्चे “जनसेवक” के रूप में भी देखते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button