Gazipur News , पुलिस की पहल से टूटते रिश्तों को मिली नई दिशा, पाँच परिवारों की हुई विदाई
Gazipur News, the broken relationship got a new direction due to the initiative of the police, the farewell of five families
गाज़ीपुर। पति-पत्नी के बिखरते रिश्तों को सहेजने की दिशा में महिला सहायता प्रकोष्ठ/परिवार परामर्श केंद्र ने बड़ी कामयाबी दर्ज की। पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा के कुशल निर्देशन में कुल 15 वैवाहिक विवादों की सुनवाई हुई।
इस दौरान लंबे समय से तनाव झेल रहे पांच परिवारों को मध्यस्थता के ज़रिये राज़ी-खुशी विदाई कराई गई। वहीं चार प्रकरणों को विधिक कार्रवाई हेतु बंद किया गया और तीन मामलों में सुलह-समझौते से विवाद समाप्त हो गया। शेष प्रकरणों को अगली तिथि के लिए स्थगित किया गया।
इस पूरी प्रक्रिया में काउंसलर कमरूद्दीन, पूजा श्रीवास्तव, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी शशि सिंह, महिला आरक्षी रागिनी चौबे, अभिलाषा, सबिता, सोनाली तथा आरक्षी शिवशंकर यादव सहित टीम की अहम भूमिका रही।