Gazipur accident:दर्दनाक सड़क हादसा: खड़े ट्रैक्टर से टकराईं बाईक, दो भाई समेत तीन की दर्दनाक मौत

gazipur news, painful road accident: bike collided with standing tractor, three including two brothers died painfully

गाजीपुर। नगसर थाना क्षेत्र के दिलदारनगर मार्ग पर सरहुला और गगरन के बीच बुधवार की‌ देर रात को ईट लदा खडे ट्रैक्टर में तेज रफ्तार बाइक टकरा गई। इस घटना में बाइक सवार दो भाई सहित तीन युवकों की मौत हो गई । पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। बताया जाता है कि सुहवल थाना के भगीरथपुर गांव निवासी चंद्रकेश यादव (20) बाइक से गोवर्धन राम (30) के साथ अपने भाई दुर्गेश यादव (30) को छोड़ने दिलदारनगर स्टेशन जा रहा था। इसी दौरान गगरन और सरहुलां के बीच राइस मिल के पास बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे ईट लदा खड़े ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद तीनों बाइक सवार युवक लहूलूहान होकर सड़क पर गिर पड़े।इस घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलो को रेवतीपुर सीएचसी ले गई। वहां से जिला अस्पताल ले जाया गया,जहाँ चिकित्सकों ने दुर्गेश यादव और गोवर्धन राम को मृत घोषित कर दिया वहीं चंद्रकेश की हालात गंम्भीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया ।वाराणसी में इलाज के दौरान बृहस्पतिवार की सुबह चंद्रकेश की भी मौत हो गई।इस हादसे की जानकारी होते ही परिजनो में कोहराम मच गया, जबकि गावं में घटना के चलते सन्नाट पसर गया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में ले लिया। है।थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि बाइक और ट्रैक्टर को कब्जे में‌ लेकर घटना की छानबीन की जा रही है।

दुर्गेश यादव और चंद्रकेश दोनों सगे भाई थे,जिसमें दुर्गेश बडा था,वह आटो चलाकर परिवार का जीविकोपार्जन चलाता था,उसकी शादी 2017 में रेवतीपुर की पूजा के साथ हुआ था,उसके दो पुत्र युवराज और सार्थक है।जबकि छोटा भाई चंद्रकेश मलसा इंटरकालेज में बारहवीं का छात्र था। इस घटना से परिवार में मातम छा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button