Azamgarh news :पुलिस अधीक्षक ने घायल व्यक्ति की बचाई जान
पुलिस अधीक्षक ने घायल व्यक्ति की बचाई जान
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉक्टर अनिल कुमार ने आज लगभग 2 बजे दिन में सदर अस्पताल से सिधारी की तरफ जा रहे थे कि अचानक बैठौली और शंकरपुर तिराहे के बीच उनकी नजर अज्ञात वाहन से घायल एक व्यक्ति जो खून से लथपथ था, पर पड़ी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने तत्काल अपना वाहन रोक कर घायल व्यक्ति को स्वयं उठाकर अपने स्कॉर्ट वाहन में रखकर लाइफ लाइन अस्पताल पहुंचाएं। जहां घायल की उपचार चल रहा है तथा चिकित्सकों को बेहतर इलाज हेतु कहा गया। घायल के परिवारजन भी अस्पताल आ गये है, घायल व्यक्ति खतरें से बाहर है।
1-विवेक यादव पुत्र मनोज यादव निवासी सरदारपुर बाबू थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़