गाजीपुर:यात्री का रेलवे पटरी किनारे फांसी की फंदे से लटका हुआ शव मिलने से सनसनी
रिपोर्ट: सुरेश चंद पांडे
दुल्लहपुर/गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के मटुकपुर गांव के पास स्थित रेलवे पटरी के किनारे एक पेड़ के डाली से लटकता हुआ यात्री का शव मिलने से सनसनी फैल गई ।सूचना मिलने पर दुल्लहपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।थाना अध्यक्ष ने बताया कि युवक के पास से एक खाली बैग और एक आधार कार्ड मिला है जिसपर नाम नरसिंह बेहरा 19 वर्ष निवासी उड़ीसा जिला पुरी उड़ीसा थाना कृष्ण प्रसाद गांव क्रिशाही है। आधार कार्ड को उसे पते पर के नजदीकी पुलिस को भेजा गया है पहचान के लिए पहचान हो जाएगा तो आगे कार्रवाई की जाएगी।