भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के 1 वर्ष पूरे होने पर भव्य भजन कीर्तन का आयोजन
रिपोर्ट:आनन्द गुप्ता
अहरौला/आजमगढ़:नगर पंचायत माहुल में भगवान श्री राम लला मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा में भव्य भजन कीर्तन पौष शुक्ल पक्ष द्वादशी को एक वर्ष पूर्ण होने पर भजन कीर्तन आयोजन किया गया जिसमे पण्डित धरणीधर जी वैदिक मंत्रों से मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्श पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस प्रकार भगवान श्री राम पिता की आज्ञा मानते हुए चौदह वर्ष बनवास में गए और असुरों का संहार किया आप सभी लोग भगवान श्री राम के आदर्श पर चले पूर्व संधा पर 151दीपक जलाया गया भजन कीर्तन देर रात तक चला और प्रसाद वितरण किया गया इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा नेता सुजीत (आशू) जायसवाल, विक्रांत पाण्डेय , अतुल पाण्डेय ,अशोक सेठ ,ओम प्रकाश चौधरी ,रमेश राजभर ,अमित अग्रहरि ,सोहनलाल सोनी, हिमांशु मोर्य कृष्ण कुमार यादव ,विवेक ,विनय कुमार ,तालुकदार यादव एवं नगरवासी आदि लोग मौजूद रहे.