Azamgarh news:मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को किया जागरूक
Under the Mission Shakti campaign, girl students were made aware
नरसिंह
पवई (आजमगढ़) मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के तहत बुधवार को पवई पुलिस की महिला कां. पूजा पांडेय ने शाहमर्दानपुर स्थित एक कंप्यूटर सेंटर में छात्राओं को जागरूक किया। इस मौके पर बाल एवं महिला से संबंधित पुलिस हेल्पलाइन नंबर जैसे 112, 1090, 181, 1076 और अन्य महत्वपूर्ण नंबरों के साथ महिला सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा केंद्र, महिला हेल्प डेस्क, पिंक बूथ, पिंक स्कूटी, साइबर क्राइम, यू पी कॉप ऐप व साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के संबंध में जानकारी दी गई। इसके अलावा साइबर क्राइम से बचाव और सुरक्षा के संबंध में अवगत कराने के साथ ही मिशन शक्ति के तहत सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर महिला कां. संध्या सिंह एवं सभी छात्राएं मौजूद रही।