Azamgarh news:ऑपरेशन क्लीन के तहत थाने में पड़ी गाड़ियों की होगी नीलामी
Under Operation Clean, vehicles lying in the police station will be auctioned.
मेहनगर/ आजमगढ़:मेहनाजपुर थाना परिसर में काफी संख्या में लंबे समय से रखी लावारिस दोपहिया वाहनों की नीलामी होगी। यह नीलामी 3 अक्टूबर दिन शुक्रवार को थाना परिसर में 10 बजे से होगी। नीलामी से प्राप्त होने वाले धनराशि को राजकीय कोष में जमा कराया जाएगा। थानाध्यक्ष मनीष पाल ने बताया कि परिसर में काफी संख्या में लावारिस दोपहिया वाहन हैं, जिससे थाने की अधिक भूमि अच्छादित है। इसे देखते हुए वाहनों को ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत नीलामी की जाएगी। यह नीलामी 3 अक्टूबर को दिन में 10 बजे से होगी। इससे प्राप्त धनराशि को राजकीय कोष में जमा कराया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि को नीलामी में शामिल हो सकता है।