जाम से निजात दिलाने के लिए तय हुआ ई-रिक्शा के संचालन का रूट

 

 

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

 

 

 

बैरिया बलिया। बैरिया बाजार में सड़कों पर जगह-जगह बेतरतीब तरीके से ई-रिक्शा खड़ा करने से जाम की स्थिति से परेशान दुकानदारों ने मंगलवार को चौकी इंचार्ज बैरिया अरुण सिंह से शिकायत कर समस्या से निजात दिलाने का आग्रह किया।

चौकी इंचार्ज बैरिया अरुण कुमार सिंह ने ई-रिक्शा चालकों व व्यापारियों के साथ बैठक कर ई-रिक्शा संचालन के लिए रूट तय की। जिसमें तय हुआ कि पश्चिम दिशा में जाने वाले ई-रिक्शा बैरिया बस स्टैंड से आगे पीपल के पेड़ के पास से रवाना होंगे। वहीं, त्रिमुहानी के तरफ सवारी के लिए नहीं आएंगे। पूरब दिशा में जाने वाले ई-रिक्शा जामा मस्जिद के पास सड़क के किनारे खड़े होंगे। वहीं से सवारी लेकर पूरब दिशा में जाएंगे और सवारी लोड करने के लिए त्रिमुहानी पर नहीं आएंगे। इसी तरह रानीगंज जाने वाले ई-रिक्शा स्टेट बैंक के आगे से सवारी लोड कर रानीगंज जाएंगे।

 

 

 

बैरिया त्रिमुहानी के पास सवारी के लिए नहीं आएंगे। ऐसा नहीं करने वाले ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस बैठक में शैलेश कुमार, तेज नारायण, दया, विकास, दशरथ, अरुण मिश्रा आदि दुकानदार भी शामिल थे।

Related Articles

Back to top button