Azamgarh news:तहबरपुर थाने में 1लावारिस मोटर साइकिल 7 एम बी एक्ट में सीज वाहनो की नीलामी 13 अक्टूबर को होगी

1 unclaimed motorcycle in Tehbarpur police station and 7 vehicles seized under MB Act will be auctioned on October 13.

प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट

निजामाबाद/आजमगढ़। तहबर पुर थाने पर वर्षों से खड़ी 1 लावारिस मोटर साइकिल 7 एम बी एक्ट में सीज वाहनों का 13 अक्टूबर को नीलामी की जाएगी। इस आशय की जानकारी थाना प्रभारी बीरेंद्र कुमार ने दिया। बता दे कि आपराधिक गतिविधियों में बरामद और लावारिस वाहनों के खिलाफ पुलिस द्वारा पूर्व में कार्रवाई करते हुए थाने में वर्षो से रखे वाहन जर्जर हो रहे है। इसे छुड़ाने के लिए किसी ने पहल नहीं किया। बीरेंद्र कुमार ने खड़े वाहनों के नीलामी के लिए परिवहन अधिकारी को पत्र प्रेषित किया था। इसके बाद एसडीएम निजामाबाद के निर्देश के बाद 13 अक्टूबर को समय निर्धारित की गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि नीलामी प्रक्रिया 13अक्टूबर दिन सोमवार 10 बजे से प्रारंभ की जाएगी।इच्छुक लोग इस प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। निजामाबाद नायब तहसीलदार नीरज कुमार त्रिपाठी को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। किसी साइबर ठग या दलाल के झांसे में न आएं। नीलामी थाना परिसर में बोली के आधार पर की जाएगी।नीलामी शुदा गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button