Azamgarh news:माँ ललिता सीनियर सेकेंडरी स्कूल करूंई में दो दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन

मार्टिनगंज में ब्लॉक स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता सम्पन्न, युवाओं ने दिखाया दमखम

आजमगढ़ :युवाओं को जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर उसकी प्राप्ति हेतु अनुशासित रूप से निरन्तर प्रयत्नशील रहना चाहिए,प्रधानाचार्य शकुंतला यादव, मां ललिता सीनियर सेकेंडरी स्कूल करूंई मार्टिनगंज,‎युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार अंतर्गत मेरा युवा भारत  के तत्वावधान में दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 01 व 02 अक्टूबर 2025 को मार्टिनगंज ब्लॉक के माँ ललिता सीनियर सेकेंडरी स्कूल करूंई,‎ स्थित खेल मैदान में उत्साहपूर्वक रूप से किया गया जिसमे विकास खण्ड मार्टिनगंज के , करूंई,  कंवरे, दीदारगंज, रंगदीह , फूलेश, जयगहां, महुआरा, सहित विभिन्न ग्रामीण विद्यालय के युवाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य राम सकल यादव ने किया। जिसके अंतर्गत सम्पन्न विभिन्न खेल विधाओं के पुरस्कार वितरण समारोह में प्रबंधक श्री सभाजीत यादव, प्रिंसिपल शकुंतला यादव, डायरेक्टर रजनीकांत यादव, ऋतु विश्वकर्म उषा कश्यप रेनू विश्वकर्मा वंदना यादव दीक्षा सिंह अवधेश मिश्रा अरुणेश सिंह,सुरेश कुमार अमरेश सिंह ,अनिल यादव, ललिता आदि उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कार्यक्रम की सराहना करते हुए युवाओं को अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर निरन्तर ईमानदारी पूर्वक प्रयत्नशील रहने की सीख दी और कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए प्रधानाचार्य शकुंतला यादव नें युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वचन प्रदान किया और विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 में अधिकतम सहभागिता हेतु भी प्रेरित किया। स्पोर्ट्स टीचर बृजेश  यादव ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन  किया इसके बाद सम्मानित मंच द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी, मेडल प्रमाण-पत्र व विशेष उपहार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता अन्तर्गत पुरुष कबड्डी में टीम वीर शिवाजी प्रथम, व टीम भगत सिंह ने द्वितीय स्थान , बालिका वर्ग में टीम सरोजनी नायडू प्रथम रही ,व  टीम सावित्री बाई फुले द्वितीय स्थान लिया ,बालिका वर्ग दौड़ 200मीटर मे रिया यादव प्रथम ,अंकिता द्वितीय ,श्रेयांशी तृतीय ,रही व पुरुष वर्ग के400 मीटर दौड़,  में मोहम्मद अनस प्रथम, जमशेद द्वितीय, तथा शिवम का तृतीय ,स्थान रहा। बालिका वर्ग के लंबी कूद में अंशु यादव प्रथम, रिया यादव द्वितीय ,तथा रोली का तृतीय, स्थान रहा। बालक वर्ग के लंबी कूद में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त, सलीम, शुभम, नितिन, विजेता रहे।   कार्यक्रम के आयोजक के रूप में  मेरा युवा भारत my bharat युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक श्री बृजेश यादव, दीपक प्रजापति व ललिता द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button