Azamgarh accident:अज्ञात वाहन की टक्कर से शिक्षक की मौत,गांव और शिक्षकों में शोक की लहर

Teacher dies after being hit by an unknown vehicle, wave of mourning among the village and teachers

जहानागंज (आजमगढ़)।जहानागंज थाना क्षेत्र के करउत ग्राम सभा के चौबेपुर निवासी शिक्षक मनोज चौबे का गुरुवार की सुबह सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। घटना सुबह लगभग 10:30 बजे की है। मनोज चौबे 42 पुत्र महेन्द्र नाथ चौबे घर से बाइक से बाजार की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह जहानागंज स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सामने पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस द्वारा उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोल्हूखोर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। परिवार, गांव और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।मनोज चौबे गांव के प्राथमिक विद्यालय चौबेपुर मटियवना में सहायक अध्यापक पद पर तैनात थे। वे अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे और अपने पीछे एकलौता बेटा छोड़ गए हैं। निधन की सूचना पाते ही जहानागंज के समस्त शिक्षक समाज बड़ी संख्या में उनके घर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।शव घर पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। माता-पिता, पत्नी पूनम और पांच बहनों का करुण क्रंदन देख हर किसी की आंखें नम हो गईं। गांव सहित पूरे इलाके में इस घटना से गहरा शोक व्याप्त है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button