Azamgarh news:हिंदी सुबोध संस्थान के प्रधान कार्यालय पर मनायी गयी गांधी जयन्ती
Gandhi Jayanti was celebrated at the head office of Hindi Subodh Sansthan.
तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज (आज़मगढ़) नगर पंचायत कटघर लालगंज के सिविल लाइन मोहल्ला स्थित हिंदी सुभाष संस्थान के प्रधान कार्यालय पर महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर दीप प्रज्जवलित व पुष्प अर्पित कर जयंती सादगी पूर्वक साथ मनाई गई। हिन्दी सुबोध संस्थान के प्रबंधक समरबहादुर सिंह ने कहा कि सत्य, अहिंसा व स्वच्छता के प्रति गांधी जी के योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम को डा0 सत्येन्द्र सिंह , नगेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश सिंह , हरि यादव , विनय शंकर राय , श्याम नरायण सिंह सहित अन्य लोगो ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम संचालन कृष्ण कुमार मोदनवाल ने किया ।वहीं पर रामबख्श इंद्रावती प्राथमिक विद्यालय बालडीह अमिलिया में प्रधानाचार्य कुंवर यशवंत सिंह की अध्यक्षता में महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री जयंती मनाई गई, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्व हिंदू महासभा के जिला उपाध्यक्ष राणाप्रताप सिंह व कार्यक्रम का संचालन सत्यसेन सिंह ने किया। इस अवसर पर गौरव कुमार रघुवंशी, विश्वतक्ष सिंह गोलू , संजय कुमार मोदनवाल , सत्येन्द्र सिंह , संजीव सिंह , कृष्णा रघुवंशी , संजय कुमार मोदनवाल,हरिश्चंद्र रावत, फुनारे रावत सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।