आजमगढ़:मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन, 175 जोड़ों की हुई शादी,एक भी मुस्लिम जोड़े का नहीं हुआ निकाह 

Azamgarh: Chief Minister's mass marriage scheme organized, 175 couples got married, not even one Muslim couple got married

आजमगढ़:मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 13 ब्लाक के 175 जोड़ो का समूहिक विवाह शनिवार को रामदेव मेमोरियल महाविद्यालय रानीपुर रजमों में सम्पन्न हुआ, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में कुल 192 आवेदन हुआ था, जिसमे सामूहिक विवाह में 175 जोड़े उपस्थित होकर एक दूसरे को वर माला पहना कर नए जीवन की शुरुआत की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद और प्रमाण पत्र दिया गया।सामूहिक विवाह में सरकार की तरफ से दूल्हा – दुल्हन के लिए विवाह में प्रयोग होने वाला कपड़े का शूट, चांदी की विछिया 10 ग्राम, पायल 30 ग्राम (एक जोड़ी), ट्राली बैग/बक्सा, श्रृंगार दानी सामान भरा हुआ दीवाल घड़ी दी गई। विवाह जोड़ो एवं मेहमानों के लिए नाश्ते व भोजन का प्रबंध किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री डॉक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, जिलाध्यक्ष लालगंज सूरज प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का संचालन गायक शाह आलम सांवरिया ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में योगी आदित्यनाथ ने गरीब वर्ग के लोगों के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना लागू किया है ,जिसमें 35 हजार रुपये अनुदान और 16 हजार रुपये में समान व अन्य सामग्री जो अगले वित्तीय वर्ष में इसकी धनराशि दोगुनी हो जाएगी शादी का खर्च सरकार ने उठाकर गांव में रहने वाले गरीब लोगों के जीवन को बहुत ही आसान कर दिया है।जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहाकि समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्य मंत्री समूहिक विवाह योजना के के अंतर्गत गरीब लड़कियों के शादी के लिए जिनके मां-बाप कर्ज में डूब जाते थे और बच्चियों के लिए शादी करना बहुत कठिन हो जाता है मुख्यमंत्री ने सामूहिक शादी योजना के तहत गांव के गरीब लोगों को बहुत ही बड़ा बोझ रहता था। गौरतलब हो कि ब्लॉक मुहम्मदपुर मुस्लिम बहुल क्षेत्र होने के नाते एक भी मुस्लिम जोड़ों का नहीं हुआ निकाह जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ,इस मौक़े पर समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल ,ब्लाक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा, ब्लॉक प्रमुख विपिन सिंह,खण्ड विकास अधिकारी डॉ आराधना त्रिपाठी, समाजसेवी सुजीत सिंह, एडीओ श्रवण कुमार, एडीओ समाज कल्याण ऋषिकेश, सुपरवाइजर सुनील राय,संदीप कुमार, एडिओ मो आसिफ,डी सी यादव,डॉ अमरनाथ यादव, शिवबचन यादव,अवधेश चौहान, अरविन्द यादव पिंटू समेत अन्य लोग उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button