Deoria news युवा जोश संगठन का विरोध प्रदर्शन

Protest by youth organization

देवरिया।भागलपुर ब्लॉक के कई गाँवों — विशेषकर डेवढी, परसिया अली और ज्ञान छपरा — के विकास कार्यों की माँग को लेकर आज युवा जोश संगठन ने भागलपुर ब्लॉक मुख्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। संगठन ने बताया कि गाँवों में अब तक केवल आंशिक रूप से ही विकास कार्य कराए गए हैं, जबकि लगभग 90 प्रतिशत कार्य अभी भी अधूरे हैं।
इस अवसर पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने खंड विकास अधिकारी, भागलपुर को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें विस्तृत ज्ञापन सौंपा।
संगठन ने चेतावनी दी कि यदि 13 अक्टूबर तक प्रमुख माँगें पूरी नहीं की गईं, तो 14 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
यह भी स्पष्ट किया गया कि दूसरे धरना-प्रदर्शन के उपरांत आगे की कठोर कार्यवाही शुरू की जाएगी।
गाँवों में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था
सार्वजनिक स्थलों पर कुर्सी एवं डस्टबिन की उपलब्धता
अधूरे सोख्तों (नालों) को दुरुस्त करना
प्रधानमंत्री आवास योजना सही पात्रों को उपलब्ध कराना
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित पदाधिकारी अमित पाण्डेय संस्थापक/अध्यक्ष, युवा जोश फाउंडेशनयथार्थ प्रताप सिंह अध्यक्ष, देवरिया हरिशंकर पाण्डेय जिला महामंत्रीराजेश कुमार गौतम मीडिया प्रभारीअर्जुन दूबे महामंत्री विकास सिंह उपाध्यायशैलेन्द्र प्रताप सिंह मुख्य प्रभारी श्री नारायण मिश्रा संगठन मंत्रीभरत शुक्ला उपाध्यक्ष सुनील पाण्डेय तथा अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता।युवा जोश फाउंडेशन ने एक बार फिर सेवा, सहयोग और समर्पण की मिसाल प्रस्तुत की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button