Deoria newsगरबा में नए, अंजाद में झूमते नजर आए श्रद्धालु
Devotees were seen dancing in a new style during Garba.
देवरिया।स्थानीय नगर पंचायत मे नवरात्रि मे सजी दुर्गा पंडाल एवं गरबा महोत्सव की धूम मची हुई है। मां भगवती पैलेस मे पारंपरिक गरबा गीतो पर युवा व महिलाऐ थिरकते नजर आये, गरबा आयोजन पूरी तरह से पारंपरिक व धार्मिक स्वरूप मे रखा गया था। दो दिवसीय चले इस गरबा महोत्सव का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख छठ्ठू यादव व समाजसेवी मानवीर सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर की। गरबा महोत्सव की तैयारी एक माह पूर्व से हो रही थी। वही सुरक्षा व्यवस्था का कडा इंतजाम स्थानीय पुलिस द्वारा की गयी थी। गरबा व्यवस्था मे आयोजक गौरव गुप्ता,बृजमोहन मद्धेशिया (कन्हैया ),प्रदीप विश्वकर्मा,ईं राहुल गुप्ता,
शिवम मद्धेशिया, संजय वर्मा, मोनू वर्मा, अक्षय गुप्ता, डॉ राजा शुक्ला,डॉ योगेश गुप्ता,भगवान दास मद्धेशिया सहित अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।