Gazipur news:जखनिया में संघ का शस्त्र पूजन, 12 अक्टूबर को निकलेगा पथ संचलन
Ghazipur: Ghazipur News / Sangh's weapon worship in Jakhania, a procession will be held on October 12
gazipur News
जखनिया में दशहरा पर्व के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महावीर प्रभात शाखा की ओर से शिव मंदिर प्रांगण जखनिया में शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला सह कार्यवाह दुर्गा प्रसाद ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि मातृभूमि और सनातन धर्म की रक्षा करना संघ का सर्वोच्च उद्देश्य है। जब राष्ट्र सुरक्षित रहेगा तभी समाज और व्यक्ति सुरक्षित रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह पर्व असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है, इसलिए हर स्वयंसेवक का कर्तव्य है कि वह सत्य, धर्म और मातृभूमि की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहे।
खंड संचालक योगेंद्र ने कहा कि स्वयंसेवक समाज में ऊँच-नीच, भेदभाव और छुआछूत को मिटाने का कार्य कर रहे हैं। संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी वर्ष के अवसर पर राष्ट्र सेवा, अनुशासन और समर्पण का भाव प्रत्येक स्वयंसेवक में जागृत करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के अनुयायी कभी राष्ट्रविरोधी नहीं रहे, लेकिन देश में आतंकवादी, अराजक और जिहादी तत्व मतांतरण जैसी साजिशों से समाज को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं, जिनका डटकर मुकाबला करना संघ का कर्तव्य है।
योगेंद्र ने यह भी कहा कि हर स्वयंसेवक को अपने समाज और परिवार की रक्षा हेतु मान्य शस्त्र रखना चाहिए ताकि आवश्यकता पड़ने पर दुष्ट तत्वों का संहार किया जा सके। उन्होंने दंड धारण करने की भी आवश्यकता बताई। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने घोषणा की कि 12 अक्टूबर को जखनिया में पथ संचलन निकलेगा, जिसमें अधिक से अधिक स्वयंसेवकों की पूर्ण गणवेश में सहभागिता अपेक्षित है।
इस अवसर पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा, व्यापारी नेता अशोक गुप्ता, गणेश प्रसाद, संतोष चौरसिया, संदीप सिंह, काशु मोदनवाल, राजेश जायसवाल, विजय गुप्ता, भोलू, निलेश, अजीत, आकाश, अवधेश, आदित्य सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।