Deoria news:मोबाइल चला रहे युवक की आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत
A young man using his mobile phone died after being struck by lightning.
देवरिया। जनपद के सलेमपुर उपनगर के भरौली वार्ड निवासी पीयूष शर्मा 18 वर्ष पुत्र राजेंद्र शर्मा आज सुबह आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार युवक अपने मकान की खिड़की के पास बैठकर मोबाइल चला रहा था इसी बीच मोबाइल चला रहे युवक पर आकाशीय बिजली कड़क के साथ गिरी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई उपचार हेतु परिवार के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृतक घोषित कर दिया हरेंद्र शर्मा के परिवार में रोने की चिख पुकार सुनाई देने लगी युवक पीयूष शर्मा के परिवार के लोगों करो रो कर बुरा हाल हो गया है स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात के मौसम में मोबाइल चलाने से बच्चे मोबाइल को फ्लाइट मोड में रखना नेट ऑन होने से आकाशी बिजली गिरने की संभावना रहती है।