Deoria news:नगर पालिका अध्यक्ष ने उतारी प्रभु श्री राम की आरती
The Municipal Council President performed the Aarti of Lord Shri Ram, Laxman, Janaki and Hanuman.
DeoriaThe Municipal Council President performed the Aarti of Lord Shri Ram, Laxman, Janaki and Hanuman.:
अवध धाम से पधारे हुए रामलीला के राम लक्ष्मण जानकी और हनुमान जी की आरती एवं प्रसाद ग्रहण करने का कार्यक्रम समृद्धि मैरिज हॉल में नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा आयोजित किया गया था जिसमें सैकड़ो लोगों ने उपस्थित होकर प्रभु श्री राम की दिव्य झांकी का अवलोकन किया नगर पालिका अध्यक्ष एवं समाजसेवी श्यामसुंदर जयसवाल में प्रभु श्री राम सहित लक्ष्मण जानकी हनुमान को तिलक कर आरती उतारी एवं प्रसाद ग्रहण कराया और सभी को अंग वस्त्र से समाजसेवी श्यामसुंदर जयसवाल ने सम्मानित किया तत्पश्चात उपस्थित लोगों ने भी प्रसाद ग्रहण किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से आश्रम के पीठाधीश्वर
आजनेय दासजी महाराज ,रामेश्वर यादव, रमेश तिवारी अनजान, विनय कुमार मिश्रा, नथुनी प्रसाद, रतन वर्मा, महेश जयसवाल ,अनमोल मिश्रा, निधि पांडे, सुमन मद्धेशिया, रजत मद्धेशिया ,आर्यन जायसवाल, मनोज कुमार गुप्ता, पवनविश्वकर्मा,संपूर्णानंद चौहान, हरिशंकर चौरसिया सहित नगर पालिका के समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे।