Gazipur news:संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने पर महंत रामाश्रय दास पीजी कॉलेज में विशेष कार्यक्रम प्राचार्य ने लिया बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने का संकल्प

Gazipur News / A special program was held at Mahant Ramashraya Das PG College to mark the 75th anniversary of the Constitution. The Principal resolved to install a statue of Baba Saheb Ambedkar.

गाजीपुर

Gazipur News /

जखनिया/गाज़ीपुर।उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शनिवार को श्री महंत रामाश्रय दास पीजी कॉलेज, भड़कुड़ा में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई कॉलेज के प्राचार्य प्रो. बृजेश कुमार जायसवाल ने की।कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा रामबन स्थित बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। इस अवसर पर एनसीसी पदाधिकारी डॉ. प्रदीप राय ने डॉ. अंबेडकर के योगदान पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को संविधान की महत्ता से अवगत कराया।इसी क्रम में महाविद्यालय परिसर में “मेरा संविधान, मेरा स्वाभिमान” कार्यक्रम के अंतर्गत प्राचार्य प्रो. जायसवाल ने महाविद्यालय स्थित अंबेडकर छात्रावास में बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित करने का संकल्प लिया। इस संकल्प को साकार करने के लिए प्रो. रमेश कुमार और प्रो. संजय कुमार ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।प्राचार्य ने घोषणा की कि आगामी 14 अप्रैल 2026 को डॉ. अंबेडकर जयंती पर प्रतिमा का विधिवत अनावरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह दिवस समानता दिवस के रूप में मनाया जाएगा, जिससे सामाजिक न्याय और संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर के योगदान को सम्मानित किया जा सके।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार डॉ. ए. के. राय, पत्रकारगढ़ रमेश सोनी, वेद प्रकाश पांडे, उग्रसेन सिंह, शिव प्रकाश पांडे, अशोक गुप्ता, सुरेश चंद्र पांडे, ओपेंद्र कुमार, राहुल रावते, आनंद प्रजापति सहित अनेक पत्रकार उपस्थित रहे।महाविद्यालय परिवार से प्रो. रमेश कुमार, प्रो. संजय कुमार, उमाशंकर पांडेय, श्री शेखावत, प्रो. संतोष मिश्रा समेत शिक्षक, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button