घोसी तहसील दिवस मे एसडीएम एवं सीओ की उपस्थिति में कुल 47 फरियादियों ने प्रार्थना पत्र दिया। एसडीएम ने समय से मौके पर जाकर निस्तारण की बात कही
रिपोर्ट:अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी। घोसी तहसील के सभागार में सोमवार को एसडीएम अभिषेक गोस्वामी, एसडीएमन्याययिक राजेश अग्रवाल एवं सीओ दिनेश दत्त मिश्रा की उपस्थिति में सम्पूर्ण समाधान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 47 लोगों ने समस्याओं को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें से का 3 ही निस्तारण हो सका।
एसडीएम अभिषेक गोस्वामी ने सभी को निर्देश दिया की सभी अधिकार, कर्मचारी शासन की मंशा के अनुसार संपूर्ण समाधान दिवस मे प्राप्त जन शिकायतों का निस्तारण भेद भाव के बिना दोनों पक्षों की उपस्थिति में करे। आप सभी की कोशिश होनी चाहिए कि गाव की आपसी विवाद स्थानीय स्तर पर ही निस्तारित हो जाय।
एसडीएम न्यायिक राजेश अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र की जनता बहुत आशा लेकर तहसील आती है। आप कर्मचारियों पर बहुत विश्वास करती है। वह विश्वास कायम रहे।
सीओ दिनेश दत्त मिश्रा ने कहा पुलिस के लोगों भूमि संबोधित मामले में राजस्व कर्मचारियों के साथ ही जाकर कार्य करे। त्योहारो को देखते हुए क्षेत्र में सक्रिय रह कर प्रभावी नजर रखे। अवांछनीय तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करे।
इस अवसर पर एसडीएमन्यायिक राजेशअग्रवाल, तहसीलदार शैलेंद्रचंद्रसिंह, एनटी निशांतमिश्रा, अधिशाषिअधिकारी घोसी अनिल कुमार,बीडीओ घोसी,बड़राव,एसडीओ मंगला प्रसादश्रीवास्तव, कोतवाल घोसी मनोज सिंह, जेई माजिद, सीएचसी अधीक्षक , लेखपाल रितेशसिंह, अरविंदपांडेय, आदि अधिकारी, कर्मचारी उपस्थिति रहे।