Gazipur encounter:पुलिस की गूंजती बंदूकें:25 हजार इनामिया शातिर नकबजन मुठभेड़ में गिरफ्तार

Ghazipur: Police guns resound: 25,000 bounty robber arrested in encounter, pistol, cartridges and stolen mobile recovered, criminals in panic

गाजीपुर। खानपुर थाना पुलिस अपने साहस और दबंगई का ऐसा नमूना पेश किया कि अपराधियों की नींद उड़ गई। 25 हजार इनामिया शातिर अंतर्जनपदीय नकबजन मुकेश उर्फ सिप्पू राजभर को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल कर धर दबोचा।पुलिस के मुताबिक थानाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मिशन शक्ति 5.0 के तहत क्षेत्र में भ्रमणशील थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि इनामी अपराधी चांदपुर मोड़ के पास मौजूद है। पुलिस टीम जैसे ही मौके पर पहुँची, बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी!पुलिस ने भी देर नहीं की, आत्मरक्षार्थ में जवाबी फायरिंग हुई और एक गोली बदमाश के दाहिने पैर में जा धंसी। देखते ही देखते बदमाश ज़मीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने घायल बदमाश को तत्काल सीएचसी खानपुर उपचार हेतु भेजा।गिरफ्तार बदमाश मुकेश उर्फ सिप्पू (शिप्पू) राजभर पुत्र राधे उर्फ राधेश्याम राजभर निवासी ग्राम सिगांरपुर गहिरा, थाना खानपुर, जनपद गाजीपुर है। जिसके कब्जे से तमंचा, कारतूस व चोरी की मोबाइल बरामद हुई। इस बदमाश पर 8 मुकदमे दर्ज हैं। गाजीपुर से लेकर जौनपुर तक इसने पुलिस को खूब छकाया था।जाबांज़ पुलिस टीम जिसने खामोशी को गोलियों की गूंज में बदलने वाले थानाध्यक्ष खानपुर शैलेन्द्र प्रताप सिंह मय टीम,चौकी प्रभारी सिधौना कमल भूषण राय मय टीम, चौकी प्रभारी मौधा राम बाबू सिंह मय टीम शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button