Azamgarh news :कंजरा मोड का ऐतिहासिक मेला हुआ संपन्न
कंजरा मोड का ऐतिहासिक मेला हुआ संपन्न

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
अजमतगढ़ ब्लॉक अंतर्गत कंजरा मोड पर आज ऐतिहासिक मेला से कुशल संपन्न हुआ यहां का मेला प्रतिवर्ष चतुर्दशी को लगता है इस अवसर पर मां जगदंबे का सुंदर आकर्षक पंडाल सजाया गया था
पूरे मेला क्षेत्र को रोशनी से जग मग कर दिया गया था इस मेले में क्षेत्र के दूर-दूर सेआये दुकानदार बिक्री से संतुष्ट हुए l मेले में क्षेत्र के अगल बगल के गांवो से हजारों लोगों ने मेले का आनंद उठाया l मेले की सुरक्षा व्यवस्था में प्रशासन लगा रहा हर समय मेले में चक्रमण करते रहे l
मेले में बच्चों ने खिलौने खरीदे तो वहीं झूले का भरपूर आनंद उठाया l मेले में जलेबी और फ़ास्ट फ़ूड की दुकानों पर भारी भीड़ रही l यहां का मेला विगत 35 वर्षो से लगता आ रहा है l चुंकि यह मेला विजयादशमी के चौथे दिन लगता है तो क्षेत्रीय लोगों में गजब का उत्साह रहता है l माँ अम्बेजी का पंडाल भव्य तरीके से सजाया गया था तो पूरे मेला क्षेत्र में उजाले का उचित प्रबंध भी किया गया था l



