Azamgarh news:कैबिनेट मंत्री की सुरक्षा में लगे एस्कॉर्ट गाड़ी डीसीएम की टक्कर होने से क्षतिग्रस्त
The escort vehicle used for the security of the Cabinet Minister was damaged after colliding with a DCM.
रिपोर्ट चन्दन शर्मा
रानी की सराय। जनपद आजमगढ़ में पहुंचे दीक्षांत समारोह के उपरांत जिले के एक मंत्री के आवास से वापस आ रहे उच्च शिक्षा विभाग के कैबिनेट मंत्री की स्कॉट गाड़ी डीसीएम से टक्कर हो जाने से क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें एसआई समेत अन्य पुलिसकर्मी में घायल हो गए। पुलिस डीसीएम को कब्जे में ले लिया ।बता दे की जिले के सुहेलदेव यूनिवर्सिटी आजमगढ़ में जो दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए शिक्षा विभाग के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय बिंद्रा बाजार स्थित पूर्व मंत्री कृष्णमुरारी के घर गए हुए थे वापस आते समय रानी की सराय थाने की सुरक्षा में लगी सेकंड मोबाइल वाहन अमौडा स्थित टोल प्लाजा के पास टक्कर हो गई वहीं थाने का एसआई अजय प्रताप सिंह व चालक होमगार्ड अनिल मामूली रूप से घायल हो गये। वहीं थाने की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई पुलिस ने डीसीएम को अपने कब्जे में कर लिया है ।रानी की सराय थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी तो क्षतिग्रस्त है लेकिन पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल है।