Varanasi news:अज्ञात महिला की ट्रेन से कटकर मौत,पुलिस ने परिच्छड़ के लिए शव को भेजा जिला चिकित्सालय
An unidentified woman died after being hit by a train; police sent her body to the district hospital for post-mortem.

रिपोर्ट:रोशन लाल
वाराणसी:सारनाथ थाना क्षेत्र के आशापुर के पास रेलवे क्रॉसिंग पर बुधवार सुबह एक अज्ञात महिला की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।साथ ही,महिला की शिनाख्त के लिए तत्कालीन कार्रवाई शुरू कर दी गई है।यह घटना रेलवे क्रॉसिंग पर सुरक्षा के लापरवाह रवैये को एक बार फिर उजागर करती है।स्थानीय निवासियों ने मांग की है रेलिंग दुरुस्त किया जाए ताकि ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें महिला के बारे में कोई जानकारी हो,तो थाने से संपर्क करें।



