Azamgarh news:तारा गुप्ता ने यूजीसी नेट परीक्षा में किया शानदार प्रदर्शन
Tara Gupta performed brilliantly in the UGC NET exam
तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज/आजमगढ़:देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चेवार पश्चिम की प्रतिभाशाली छात्रा तारा गुप्ता ने शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने यूजीसी नेट परीक्षा 2025 में 92 से अधिक पर्सेंटाइल अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।तारा गुप्ता की प्रारंभिक शिक्षा डीपीएस इंग्लिश स्कूल चेवार से हुई। इसके बाद उन्होंने 12वीं की परीक्षा श्री गिरिजा शरण इंटर कॉलेज मोरखा डोभी जौनपुर से उत्तीर्ण की। तारा ने बीए और एमए दोनों की पढ़ाई बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू), वाराणसी से वर्ष 2017 से 2022 के बीच पूरी की। इसके अतिरिक्त उन्होंने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से बीएड की डिग्री प्राप्त की। यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अब तारा असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए पात्र हो गई हैं। बता दे कि यह परीक्षा विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर बनने तथा पीएचडी कार्यक्रम में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित परीक्षा मानी जाती है।तारा की इस सफलता से उनके परिवार और क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। उन्होंने बताया कि उनके पिता सरोज गुप्ता और माता माधुरी गुप्ता की प्रेरणा ने उन्हें निरंतर आगे बढ़ने की शक्ति दी। वह अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और मित्रों को देती हैं। यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए गौरव का क्षण है, बल्कि क्षेत्र की अन्य छात्राओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनी है। इस खुशी में डिजिटल लाइब्रेरी के संस्थापक भानु प्रताप सिंह ने मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया।