Deoria news, श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के लिए निकली कलश यात्रा
A Kalash Yatra was organised for the Srimad Bhagwat Katha Gyan Yagna. Deoria
देवरिया।बरहज तहसील क्षेत्र के, ग्राम तेलिया कला, मैं श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा यज्ञ का आयोजन किया गया है जिसके कलश शोभायात्रा कथावाचक बृजेश मणि त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में निकाल गई जो ग्राम तेलिया कला से चलकर भागलपुर सरयू तट, से कलश भरकर पुनः यज्ञ स्थल पर कलश आचार्य गणों द्वारा वैदिक मत्रों के बीच के बीच स्थापित किया गया जिसमें सैकड़ो लोगों ने गाजे बजे के साथ, कलश यात्रा में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के मुख्य यजमान विजय प्रताप सिंह रहे। कलश यात्रा में सुरेश सिंह, गौरव सिंह, राजू सिंह, सुनील सिंह, पंडित गोविंद तिवारी ,मृत्युंजय पांडे, दीपक पांडे, सहित अन्य श्रद्धालु जन उपस्थित रहे।