Gazipur news:सीजेएम कोर्ट में पेश हुए विधायक अब्बास अंसारी
गाजीपुर। सीजेएम कोर्ट में बुधवार को विधायक अब्बास अंसारी एक मुकदमे में पेश हुए। यह मामला वर्ष 2023 का है, जिसमें एक व्यापारी नेता ने सदर कोतवाली में जमीन जबरन हड़पने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।अब्बास अंसारी की पेशी को देखते हुए कोर्ट परिसर और उसके आसपास सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे। पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई और पूरे क्षेत्र में निगरानी रखी गई।सुनवाई के बाद न्यायालय ने मामले की अगली तारीख 4 नवंबर निर्धारित की है।