Gazipur news:कोचिंग टीचर नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडियो, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Ghazipur: Gazipur News / Coaching teacher raped a minor student and made an obscene video, police arrested him.
गाजीपुर। जिले में एक फिर बार से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। कोतवाली क्षेत्र के उर्दू बाजार मोहल्ले में रहने वाला 64 वर्षीय कोचिंग टीचर ओम प्रकाश श्रीवास्तव अपने पास पढ़ने आने वाली नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो बनाता था। पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 778/2025, धारा 65(2) भारतीय न्याय संहिता एवं POCSO Act की धारा 5M/6 के तहत मामला दर्ज किया।
पुलिस तेज़ कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने आरोपी को 8 अक्टूबर 2025 की दोपहर करीब 1:15 बजे मालगोदाम रोड, रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपने अपराध को स्वीकार करते हुए बताया कि वह ट्यूशन के दौरान छात्राओं के साथ अशोभनीय हरकतें करता था और उनके वीडियो बनाकर उन्हें धमकी देता था। कोतवाली पुलिस ने आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जबकि मामले की विवेचना तीव्र गति से जारी है। घटना के बाद इलाके में चर्चा तेज है।