ब्रेकिंग न्यूज़ आजमगढ़:बिलरियागंज थाना अध्यक्ष का हुआ ट्रांसफर बसंत लाल यादव बिलरियागंज से गये
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:बिलरियागंज थाना अध्यक्ष बसंत लाल यादव का स्थानांतरण हो गया है अब वह बिलरियागंज थाने से कार्य मुक्त होकर गंभीरपुर थानाके लिए स्थानांतरित कियागए हैं अब बसंत लाल यादव बिलरियागंज से जाकर गंभीरपुर थाना का कार्यभार संभालेंगे। और बिलरियागंज थाना का कार्यभार विनय कुमार सिंह संभालेंगे जो गंभीरपुर थाना से स्थानांतरित होकर बिलरियागंज थाना के लिए नए थाना अध्यक्ष के रूप में आए हैँ।