लखनऊ में गरजीं मायावती:विरोधियों पर बोला हमला,बोलीं दलित वोट बांटने की साजिश हो रही है

Mayawati roared in Lucknow: attacked her opponents, saying – there is a conspiracy to divide Dalit votes.

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को पार्टी संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर राजधानी लखनऊ में आयोजित विशाल सभा में अपने कड़े तेवरों से राजनीतिक माहौल गरमा दिया। इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए स्पष्ट संदेश दिया कि बसपा को कमजोर करने की हर साजिश का जवाब संगठन की मजबूती और एकजुटता से दिया जाएगा।मयावती ने अपने संबोधन में कहा कि विरोधी दल बसपा की बढ़ती ताकत से घबराए हुए हैं, इसलिए वे दलित समाज के भीतर फूट डालने और वोटों का बँटवारा करवाने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने बिना नाम लिए भीम आर्मी प्रमुख और नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ स्वार्थी और बिकाऊ लोग, विरोधी पार्टियों के इशारे पर नए संगठन बनाकर बहुजन आंदोलन को कमजोर करने का काम कर रहे हैं।बसपा प्रमुख ने कहा, “कुछ पार्टियां जातिवाद की राजनीति के जरिए दलित वोटों को बांटने का षड्यंत्र रच रही हैं। ये पार्टियां अंदर ही अंदर अपने वोट ट्रांसफर करवाकर कुछ उम्मीदवारों को जिताती हैं, ताकि दलित समाज में भ्रम बना रहे और बहुजन आंदोलन की एकजुटता न बन पाए।”,मायावती ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे ऐसे भ्रम फैलाने वाले नेताओं और संगठनों से सावधान रहें और पूरी निष्ठा से बसपा के हाथ मजबूत करें। उन्होंने कहा कि यदि दलित समाज एकजुट रहेगा, तो कोई भी ताकत बसपा को सत्ता से दूर नहीं रख सकती।सभा के दौरान मायावती ने कांशीराम को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि “उनका सपना सामाजिक न्याय और आर्थिक समानता पर आधारित भारत का निर्माण था, और बसपा उसी दिशा में लगातार काम कर रही है।”,मायावती के जोशीले संबोधन ने कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भर दी। पूरा सभा स्थल “कांशीराम अमर रहें” और “मायावती ज़िंदाबाद” के नारों से गूंज उठा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button