आजमगढ़ में शादी का फर्जी दस्तावेज बनाने वाले तीन गिरफ्तार
रिपोर्ट: साजिद खान
आजमगढ़:पुलिस ने शादी के लिए फर्जी दस्तावेज बनाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पीड़िता ने 19 जुलाई को फूलपुर थाने की पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि पीड़िता के पति को शादीशुदा जानते हुए भी बरगला कर अभियुक्ता सजराजिया के पति के आधार कार्ड पर फर्जी दस्तखत कर निकाहनामा बनाकर शादी के फर्जी कागजात तैयार कर ली। इस मामले में जब पीड़िता ने पूछा तो अभियुक्ता ने सजराजिया के परिवार वालों केा जान से मारने की धमकी दी,इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की,पुलिस की इस विवेचना में तीन लोगों का नाम सामने आया जिन्हें आज गिरफ्तार किया गया है, उपनिरीक्षक जय प्रकाश पांडेय ने बताया कि घटना में शामिल जियाउद्दीन,शजरा जिया और सदफ की तलाश की जा रही थी,इसी क्रम में तीनों आरोपियों के बारे में पुलिस को सूचना मिली की तीनों आरोपी सूदनीपुर मोड़ के पास खड़े हैं,इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछतॉछ शुरू कर दी। पूछतॉछ में तीनों ने घटना में अपनी संलिप्तता बताई। तीनों आरोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा,