Azamgarh news :मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत ऑनलाइन पोर्टल पर करें रजिस्ट्रेशन हार्ड कॉपी समाज कल्याण ऑफिस में करें जमा

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत ऑनलाइन पोर्टल पर करें रजिस्ट्रेशन हार्ड कॉपी समाज कल्याण ऑफिस में करें जमा

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री राजेश चौधरी ने बताया है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति/जनजाति, सामान्य, पिछड़ा व अल्पसंख्यक वर्ग के व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु शासनादेश द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत आनलाइन पोर्टल https://cmsvy.upsdc.gov.in पर आनलाइन आवेदन किया जाना है। जनपद के इच्छुक जोड़े जो सामूहिक विवाह में सम्मिलित होना चाहते हैं। वह उपरोक्त पोर्टल पर आनलाइन आवेदन करते हुए हार्डकापी जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा करेंगे। अन्य किसी माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। कन्या के दम्पत्ति जीवन में खुशहाली एवं गृहस्थी की स्थापना हेतु सहायता राशि रू0 60000.00, वैवाहिक उपहार सामग्री रू0 25000 एवं कार्यक्रम के आयोजन हेतु भोजन, पाण्डाल, फर्नीचर, पेयजल, विद्युत एवं प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु रू0 15000.00 प्रति जोड़ो की दर से व्यय किया जायेगा।
योजनान्तर्गत पात्रता की शर्तों के अन्तर्गत कन्या के अभिभावक उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हों। कन्या/कन्या के अभिभावक निराश्रित, निर्धन तथा जरूरतमंद हो। आवेदक के माता-पिता/अभिभावक के नाम से आय प्रमाण प्रस्तुत करना होगा तथा जिसमें वार्षिक आय सीमा अधिकतम रूपये तीन लाख है। विवाह हेतु किये गये आवेदन में पुत्री की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष या उससे अधिक होना अनिवार्य है तथा वर के लिए 21 वर्ष की आयु पूर्ण हो गयी हो। आयु की पुष्टि के लिए स्कूल शैक्षिक रिकार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र, मनरेगा जाब कार्ड, आधार कार्ड मान्य होगे। कन्या अविवाहित हो अथवा विधवा, परित्यक्तता/तलाकशुदा जिनका कानूनी रूप से तलाक हो गया हो, का पुनर्विवाह किया जाना हो। अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदक का माता-पिता/अभिभावक के नाम का जाति एवं आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। विवाह हेतु निराश्रित कन्या, विधवा महिला की पुत्री, दिब्यांगजन अभिभावक की पुत्री, ऐसी कन्या जो स्वयं दिब्यांग हो को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी।
उक्त के क्रम में विकास खण्ड महराजगंज, हरैया, बिलरियागंज, अजमतगढ़, कोयलसा, अतरौलिया एवं नगर पालिका/नगर पंचायत अतरौलिया, बिलरियागंज, बूढ़नपुर, महराजगंज एवं आजमगढ़ के आवेदकों का सामूहिक विवाह विकास खण्ड बिलरियागंज के परिसर में दिनांक 02 नवम्बर 2025 को, विकास खण्ड जहानागंज, पल्हनी, सठियांव, रानी की सराय, मोहम्मदपुर के आवेदकों का सामूहिक विवाह विकास खण्ड परिसर जहानागंज में दिनांक 06 नवम्बर 2025 को, विकास खण्ड पल्हना, तरवां, लालगंज, मेंहनगर, ठेकमा के आवेदकों का सामूहिक विवाह विकास खण्ड परिसर पल्हना में दिनांक 08 नवम्बर 2025 को तथा विकास खण्ड फूलपुर, पवई, मार्टिनगंज, मिर्जापुर, तहबरपुर, अहरौला एवं नगर पंचायत मार्टिनगंज, निजामाबाद, सरायमीर व नगर पालिका मुबारकपुर के आवेदकों का सामूहिक विवाह विकास खण्ड परिसर फूलपुर में दिनांक 12 नवम्बर 2025 को आयोजित किया गया है।
उपरोक्त विवरण के अनुसार इच्छुक व्यक्ति https://cmsvy.upsdc.gov.in पर आनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button