Azamgarh news :जानलेवा हमला करने वाला गिरफ्तार
जानलेवा हमला करने वाला गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
निजामाबाद थाना अंतर्गत मोहनाठ निवासी सिरपत पुत्र बुद्धू को जमीन के विवाद को लेकर पट्टीदार झिनकू पुत्र मिठ्ठू , दुर्गेश पुत्र झिनकू , झुरी पुत्र झिनकू , मंजू ,संजु पुत्रीगण झिनकू , शशिकला पत्नी झिनकू , साधना पत्नी दुर्गेश निवासीगण मोहनाठ , सुन्दर पुत्र अज्ञात निवासी गद्दीपुर थाना निजामाबाद आजमगढ एक राय होकर गाली गुप्ता व लाठी डंडा व पंच से मारने पीटने लगे । पीड़ित जान बचाने के लिए घर में भागा तो घर मे घुस कर मारे पीटे बचाने आये वादी के पत्नी सोनम व पुत्री अंजली को भी मारे पीटे व जान से मारने की धमकी दिया। सभी को सिर में व शरीर में गंभीर चोटे आयी। वादी के प्रार्थना पत्र पर थाना स्थानीय पर दिनांक 27.09.25 को मु0अ0स0 332/25 धारा 115(2),352,351(3),333,3(5) BNS पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 लाला राम द्वारा प्रारम्भ की गयी।
आज दिनांक 09.10.25 को उ0नि0 लाला राम मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सुन्दर लाल पुत्र स्व0 राम सनेही निवासी गद्दीपुर थाना निजामाबाद, जनपद आजमगढ को गौसपुर तिराहे से समय करीब 11.33 बजे नियमानुसार पुलिस हिरासत में लिया गया। पकड़े गये अभियुक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त लाठी व पंच बरामद बरामद किया गया। अभियुक्त को मा0 न्यायालय /जेल भेजा गया।